अमित शाह आज आएंगे उत्तराखंड, डोर टू डोर करेंगे प्रचार

0

देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तराखंड में प्रचार को आएंगे। इस दौरान वे रुद्रप्रयाग में जनता से डोर-टू डोर सम्पर्क करेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग बैठक और पूजा में शामिल होकर चुनावी रणनीति को तेज करेंगे।
भाजपा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए केंद्रीय नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोनों का प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में कार्यक्रम हैं। आज अमित शाह और 30 जनवरी को जेपी नड्डा उत्तराखंड आएंगे। एक नेता कुमाऊं और दूसरे नेता गढ़वाल में चुनावी मुहिम को धार देंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर यहां से हेलीकॉप्टर से 11 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। यहां वह रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मैन बाजार कार्यक्रम स्थल 11:35 बजे पहुंचेंगे। डोर-टू-डोर संपर्क करेंगे। गृहमंत्री छह विधानसभा के पूर्व सैनिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और अनुसूचित जाति समाज के लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
अमित शाह दिल्ली से सुबह 11 बजे रुद्रप्रयाग स्थित गुलाबराय हेलीपैड में उतरेंगे। सर्वप्रथम अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम स्थित भगवान रुद्रनाथ के दर्शन 11:30 बजे तक करेंगे। रुद्रप्रयाग में पार्टी के लिए 11:40 बजे डोर-टू-डोर कैंपेन में शामिल होंगे। इसके बाद बैठक स्थल भाजपा मुख्यालय पहुंच कर पहली बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे भोजन के लिए आरक्षित। दोपहर 2 बजे द्वितीय बैठक महिला समूहों के साथ और तृतीय बैठक अनुसूचित जाति समाज के लोगों के साथ। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रुद्रप्रयाग में रहेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *