अभाविप के लिए सरकार नहीं छात्र हित महत्वपूर्ण : निधि त्रिपाठी
– परिषद शहर से लेकर गांव व गली तक के मतदाताओं को कर रहा जागरूक
झांसी, 08 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए कोई सरकार नहीं बल्कि छात्र हित महत्वपूर्ण है। यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहना विद्यार्थी परिषद का प्रथम दायित्व है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में चल रहे चुनाव को लेकर विद्यार्थी परिषद मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। ताकि शत-प्रतिशत मतदान किया जाए और और साथ ही नोटा पर अपना मत बर्बाद न करें,यह भी बताने का प्रयास कर रही है। वह मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं।
निधि त्रिपाठी ने कहा कि मेरा वोट मेरी आवाज अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद शहर से लेकर हर गांव- गली तक मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य कर रही है। उन्हें यह भी बताने का प्रयास किया जा रहा है कि नोटा को वोट न करें इसके लिए भी विद्यार्थी परिषद, से नो टू नोटा, कार्यक्रम चला रही है। मतदाताओं को यह भी बताने का हम प्रयास कर रहे हैं कि ऐसी सरकार जो शिक्षा के व्यापारीकरण को रोक सके। भ्रष्टाचार को रोक सके। नकल माफियाओं पर नकेल कर सके। दंगाइयों पर चोट कर सके और प्रदेश को सुरक्षित करते हुए युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दिला सकें। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता रखे और नैतिक मूल्यों का ध्यान रखते हुए नैतिक मूल्यों पर आधारित आध्यात्मिक माहौल वाली शिक्षा प्रदान कर सके। ऐसी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
चर्च के इशारे पर चल रही स्टालिन सरकार
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में लावण्या नाम की बिटिया को आत्महत्या करना पड़ा। कारण उसे जबरन धर्मांतरण करने पर क्रिस्चियन के द्वारा विवश किया जा रहा था और वह बिटिया भी डीएमके सरकार के एक नुमाइंदे की है। बावजूद इसके उसे आज तक न्याय नहीं मिल पाया। इसके लिए विद्यार्थी परिषद जिले से लेकर प्रदेश स्तर का विरोध चला चुकी है। तमिलनाडु के राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है। आगे भी जिस स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा तमिलनाडु की स्टालिन सरकार चर्च के इशारों पर काम करती है। यह उजागर न हो जाए इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है। इसके विरोध के लिए भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तैयार खड़ी है।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ श्रीहरी त्रिपाठी, अंजू गुप्ता, डॉ. बृजेश मिश्रा, जयदीप सोनी व विभाग संगठन मंत्री आकाश कुशवाहा उपस्थित रहे।