अब 31 जनवरी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी करा सकते हैं जीवन प्रमाणीकरण

0

बेगूसराय, 08 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारी अब 31 जनवरी तक अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से पहले 15 जनवरी तक इसकी तिथि निर्धारित थी, लेकिन कोरोना तथा जीवन प्रमाणीकरण के प्रति रुझान नहीं बढ़ने के कारण एक बार फिर तिथि विस्तारित की गई है। विभागीय निर्देश के आलोक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के शत-प्रतिशत पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण 31 जनवरी तक कराने का निर्देश दिया है।

डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कहा है कि वर्तमान में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण प्रखंड स्तर पर पेंशनधारियों को भीड़ से बचाव किया जाना है। लाभार्थियों के भीड़ से बचाव एवं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जीवन प्रमाणीकरण की तिथि 31 जनवरी किया गया है। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी स्वेच्छापूर्वक अपनी सुविधानुसार राज्य सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए प्रखंड कार्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं। जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए आने वाले लाभुकों से अनुरोध किया जाए कि वह प्रखंड कार्यालय आने के बजाय अपने घर के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रमाणीकरण कर लें, ताकि इससे वह प्रखंड कार्यालय की भीड़-भाड़ से बच सकें।

समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक भुवन कुमार ने बताया कि नियमानुसार सभी प्रकार के पेंशनधारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण वर्ष में एक बार देना आवश्यक है, ताकि पेंशऩधारियों का पेंशन भुगतान बाधित न हो। जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों को सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण के लिए पूर्व में ही एक बायोमैट्रिक डिवाइस एवं एक आईरिस स्कैनर डिवाइस उपलब्ध कराया जा चुका है ताकि जीवन प्रमाणीकरण में इन डिवाइसों का उपयोग कर शत-प्रतिशत पेंशनधारियों का प्रमाणीकरण किया जा सके। वैसे पेंशनधारियों, जिनका बायोमैट्रिक या आईरिस स्कैनर डिवाइस से प्रमाणीकरण नहीं हो पाता है, उनका अंतिम उपाय के रूप में प्रखंड कार्यालय द्वारा भौतिक सत्यापन-प्रमाणीकरण किया जाएगा। जीवन प्रमाणीकरण करवाने के लिए पेंशनधारी को अपने आधार कार्ड के साथ बैंक खाता संख्या अथवा लाभार्थी संख्या ले जाना आवश्यक होगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी स्वेच्छा से कॉमन सर्विस सेंटर अथवा संबंधित प्रखंड कार्यालयों के माध्यम से करवा सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर पर जीवन प्रमाणीकरण के लिए लाभुक को पांच रुपया शुल्क देना होगा, जबकि प्रखंड कार्यालय में जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क होगा। भुवन कुमार ने बताया कि जिला में दो लाख 60 हजार से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हैं, जिसमें से विगत एक वर्ष में एक लाख 44 हजार चार सौ दस पेंशनधारियों ने अपना जीवन प्रमाणीकरण कराया है। विभागीय निर्देश के आलोक में 15 दिसंबर से चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक 48 हजार 694 पेंशनधारियों ने अपना जीवन प्रमाणीकरण कराया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *