अब शुभेंदु अधिकारी के भाजपा से मोहभंग की अटकलें तेज, सांगठनिक बैठक में नदारद

0

कोलकाता, 05 मार्च (हि.स.)। ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के बहुचर्चित दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी के भी अब भाजपा से मोहभंग होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में संपन्न नगर पालिका चुनाव में करारी शिकस्त के बाद शनिवार को बुलाई गई पार्टी की सांगठनिक बैठक में शुभेंदु उपस्थित नहीं हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसके जरिए उन्होंने बड़ा संकेत देने की कोशिश की है। दरअसल विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद से भाजपा राज्य में होने वाले हर चुनाव में शर्मनाक तरीके से हार रही है। विधानसभा के बाद नगर निगम और अब नगर पालिका चुनाव में शिकस्त के बाद शनिवार को पार्टी की राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं की मंथन बैठक नेशनल लाइब्रेरी के सभागार में हुई।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष जैसे बड़े नेता उपस्थित थे लेकिन नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति की वजह से एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं। दावे किए जा रहे हैं कि शुभेंदु अधिकारी का भी भाजपा से मोहभंग हो गया है। इसकी एक दूसरी वजह है। नगर पालिका चुनाव के दिन भारी हिंसा के बाद जब भाजपा ने राज्य भर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था तो दोपहर के समय शुभेंदु अधिकारी बाहर आए और कहा था कि अचानक हड़ताल नहीं की जानी चाहिए, इससे लोग परेशान हो रहे हैं। उसी समय इस बार पर चर्चा तेज हो गई थी कि क्या भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शुभेंदु अधिकारी के साथ बेहतर तालमेल नहीं रख पा रहा है। अब नगर पालिका चुनाव की मंथन बैठक में अधिकारी के अनुपस्थित होने से इन अटकलों को और बल मिलने लगा है। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए शुभेंदु अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *