‘अब देश के हर गांव में उजाला ही उजाला’
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि देश में अब हर गांव में बिजली पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के सेनापति जिले के लिसांग गांव में भी बिजली पहुंच गई। प्रधानमंत्री के मुताबिक यह देश का अंतिम गांव था जहां बिजली अभी तक नहीं पहुंच पाई थी। शनिवार को वहां भी बिजली पहुंच गई। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, “28 अप्रैल 2018 भारत के विकासात्मक आयाम के लिए एक एेतिहासिक दिन है। शनिवार को हमने अपने वादे को पूरा करते हुए कई भारतीय नागरिकों की जिंदगी में सकारात्मक सुधार ला दिया है। मुझे खुशी है कि अब देश के हर गांव में बिजली पहुंच गई है।” उन्होंने कहा कि लीसांग गांव देश के अन्य हजारों गांवों की तरह प्रकाशित हो गया है। इससे सभी भारतीय गौरवान्वित महसूस करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2015 के दौरान स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से वादा किया था कि उनके शासन के 1,000 दिनों में देश के हर गांव में बिजली पहुंच जाएगी। फिर, एकात्म मानववाद के प्रणेता पं.दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत हुई। इसके तहत गांव को विद्युतीकृत तब माना जाता है जब इसके 10 फीसदी परिवार व सभी सार्वजनिक जगहों जैसे विद्यालय, पंचायत कार्यालय व स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली पहुंच जाती है। राजद नेता झा बोले- समस्या अभी हल नहीं हुई इस बीच राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि अभी समस्या हल नहीं हुई है क्योंकि जब तक गांव के हर परिवार को यह सुविधा नहीं मिल जाती तब तक इस योजना की सफलता अधूरी है। इसका मुख्य कारण है कि लोगों के पास इस बिल भरने के पैसे नहीं हैं। बिजली की पहुंच को निःशुल्क बनाने वाला बीपीएल कार्ड अभी भी सभी गरीबों के पास नहीं है। हालांकि इसी प्रयास के तहत सरकार ने दो योजनाओं प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना या सौभाग्य योजना जैसे योजनाओं को अपनाया है।