अनुबंध नर्सों ने दिया नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना
पांच महीने से लंबित मानदेय का भुगतान करने की मांग को लेकर झारखंड एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले अनुबंध पर कार्यरत नर्सों ने सोमवार को नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर धरना दिया। संघ की अध्यक्ष मीरा कुमारी के नेतृत्व में पहुंचे अनुबंध कर्मचारियों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
माैके पर मीरा कुमारी ने कहा कि जिले के 14 प्रखंडों में अनुबंध पर कार्यरत आधे से भी अधिक नर्सों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इससे हम सभी लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। हम सभी लोग सातों दिन ड्यूटी कर रहे हैं। इसके बावजूद इसके हमारे साथ विभाग सौतेला व्यवहार अपना रही है। इधर अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश महासचिव वीणा कुमारी ने कहा कि अपनी हक की मांगों को लेकर आज हम सभी लोग नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि नामकुम क्षेत्र में कोविड टीकाकरण के लिए आठ केंद्र है जहां आज टीकाकरण का काम ठप है।
वीणा ने कहा कि मात्र 15,465 रुपए के अल्प मानदेय में पिछले 15 साल से हमलोगों से काम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में पांच महीने से लंबित मानदेय का अति शीघ्र भुगतान किया जाए, एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश दिया जाए, कोविड वैक्सीनेशन वेरिफायर एभीडी लंच का प्रोत्साहन राशि अविलंब दिये जाने सहित अन्य शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है, तो आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन किया जायेगा।