अतीक अहमद से छुड़ाई गई भूमि पर बनेंगे घर, मुख्यमंत्री ने किया पूजन
प्रयागराज, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई नजूल की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के निर्माण के लिए रविवार को भूमि पूजन किया।
कौशाम्बी को सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ करीब शाम चार बजे लूकरंगज पहुंचे और गरीबों के आवास निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। अतीक से खाली कराई गई यह जमीन लगभग 1731 वर्ग मीटर है। इस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 75 फ्लैट बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में गरीबों की जमीनों पर कब्जा करके बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाई गयी थीं। जिस पर कार्रवाई करने की किसी में हिम्मत नहीं थी, लेकिन हमारी सरकार में ऐसी जमीनें बुलडोजर चलाकर मुक्त करायी गईं। अब उन जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाये जाएंगे। पूजन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।