अटलजी ने भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी: अमित शाह
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी।
शाह ने ट्वीट कर कहा,” माँ भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी।”
उन्होंने आगे कहा,” ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटलजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया।”
मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी की जयंती पर उनके योगदानों को याद कर बड़ी उत्साह से ‘सुशासन दिवस’ मनाती है। इस अवसर पर शाह ने सभी को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दीं।