अगर आपके पास होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स, तभी मिल पाएगा आपको प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना का लाभ

0

नई दिल्‍ली  (हि.स.)। अंतरिम बजट में मौजूदा वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया था, जिसमें पहली किस्‍त दो पए आम चुनाव से पूर्व यानी मार्च तक दिए जाने के संकेत गोयल ने दिए थे। मोदी सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ डॉक्‍यूमेंट्स भी दिखाने होंगे।
किसे मिलेगा इसका फायदा
दरअसल अंतरिम बजट 2019 में छोटे किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत दो हेक्टेयर तक जोत वाले किसानों को सालाना 6,000 रुपये की न्यूनतम राशि दी जाएगी। यह राशि किसानों के बैंक अकाउंट में तीन किस्तों में डाली जाएगी। सरकार के अनुसार सहायता राशि की पहली किस्त मार्च, 2019 में किसानों को मिल जाएगी। ऐसे में लाभार्थियों के लिए ये जरूरी है कि वे पहले से कुछ डॉक्युमेंट्स की तैयारी कर लें, जिससे की इस योजना का लाभ उठा सकें।
बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर है जरूरी
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से राज्य सरकारों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वे गांवों में लाभार्थी छोटे और सीमान्त किसानों का डाटाबेस बनाएं। राज्यों से ऐसे किसानों का ब्यौरा रखा जाए, जिसमें नाम, स्त्री या पुरुष की जानकारी, एससी-एसटी, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर जुटाकर रखा जाए।
आधार कार्ड
पीएम किसान योजना के तहत दो हजार रुपए की पहली किस्त पाने के लिए आधार देना जरूरी नहीं है लेकिन दूसरी व अन्य किस्त पाने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य है।
ये डॉक्युमेंट्स भी आएंगे काम
इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आधार नंबर जरूरी होगा। अगर आधार नंबर नहीं है तो अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों जैसे-ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा रोजगार कार्ड या केंद्र अथवा राज्य सरकार की ओर से जारी किसी अन्य पहचान पत्र के आधार पर पहली किस्त दी जा सकती है।
देशभर के 12 करोड़ किसानों को फायदा
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 12 करोड़ किसानों को योजना के तहत पैसे देने के लिए 20,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *