अक्षय कुमार बने लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन के राजदूत

0

नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.)। अपने सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन का राजदूत (ब्रांड अम्बेसडर) बनाया गया है। यह जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर दी है।
अक्षय कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री के पोते विनम्र शास्त्री के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री फाउंडेशन का राजदूत चुने जाने पर बहुत खुशी और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’ साथ ही उन्होंने विनम्र शास्त्री को अच्छा काम जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के ‘जय जवान जय किसान’ के नारे को जीवंत करना चाहिए।
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अक्षय इन दिनों साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित हास्य फिल्म (कॉमेडी) ‘हॉउसफुल-4’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन और नाना पाटेकर भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 26 अक्टूबर, 2019 को रिलीज की जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *