अकारण फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा: रक्षा मंत्री

0

नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार का रमजान के महीने में पाकिस्तान के साथ सीजफायर का फैसला बरकरार रहेगा लेकिन हम किसी भी अकारण फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देंगे। दिल्ली में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब अकारण गोलाबारी होगी तो सेना को पूरा अधिकार है कि वह उसका मुंहतोड़ जवाब दे। पिछले सप्ताह भारत पाक के डीजीएमओ की बातचीत में 2003 में लागू सीजफायर को अपनाने की बात कही गई थी। इससे पहले केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों से रमजान के महीने में किसी सैन्य अभियान को नहीं चलाने को कहा था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया था कि आतंकी घटना होने पर सैन्यबल अभियान चला सकते हैं। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारत को सुरक्षित रखना हमारा अधिकार है। ऐसे में किसी अकारण हमले का उचित उत्तर दिया जाएगा। हम स्पष्ट कर चुके हैं हर अकारण हमले का जवाब दिए जाएगा। पाकिस्तान के साथ बातचीत के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकती।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *