अंडर-19 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज रवाना हुई अफगानी क्रिकेट टीम
काबुल, 12 जनवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान अंडर 19 पुरुष क्रिकेट टीम आगामी विश्व कप के लिए बुधवार को वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, “राष्ट्रीय टीम अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गई है।”
बता दें कि अफगानिस्तान का इंग्लैंड और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया था। आवश्यक वीजा प्राप्त करने में विलंब होने के कारण अफगानिस्तान टीम को वेस्टइंडीज पहुंचने में देरी हुई।
आईसीसी इवेंट्स के प्रमुख क्रिस टेटली ने एक आधिकारिक बयान में कहा था, “हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि समस्या का समाधान ढूंढा जा सके और टीम को यात्रा करने की अनुमति मिल सके।”
उन्होंने कहा, “इस बीच, हमने अभ्यास मैचों को पुनर्निर्धारित किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीमें 14 जनवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपनी तैयारी जारी रख सकें।”