होली पर गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 17 मार्च से

0

लखनऊ,05 मार्च (हि.स.)। रेलवे प्रशासन होली पर गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 17 मार्च से करने जा रहा है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन 05097 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी गोरखपुर से 17, 19 एवं 22 मार्च को दोपहर 2.30 बजे चलेगी और लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रात 8.40 बजे पहुंचेगी। यहां से छूटकर ट्रेन दूसरे दिन सुबह छह बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 05098 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी आनंद विहार से 18, 20 एवं 23 मार्च को सुबह आठ बजे प्रस्थान करेगी और शाम 5.45 बजे चारबाग से छूटकर रात 10.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर के आठ, थर्ड एसी के चार, सेकंड एसी के दो तथा दो लगेजयान समेत कुल 16 कोच होंगे। ट्रेन का ठहराव रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा।
ट्रेन 05101 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी छपरा से 17, 24 एवं 31 मार्च प्रत्येक रविवार को शाम चार बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन चारबाग रेलवे स्टेशन रात्रि 3.03 बजे पहुंचेगी। यहां से ट्रेन मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 05102 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिल्ली से 18, 25 मार्च एवं एक अप्रैल प्रत्येक सोमवार को दोपहर दो बजे रवाना होगी और लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मध्यरात्रि 00.05 बजे पहुंचेगी। यहां से छूटकर ट्रेन छपरा अगले दिन सुबह 10.55 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में साधारण श्रेणी के 19 तथा दो लगेजयान सहित कुल 21 कोच रहेंगे। इसके अलावा भी रेलवे प्रशासन होली पर कई और स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर जल्द ही निर्णय लेने वाला है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *