हरियाणा में ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू होगी

0

चंडीगढ़, 05 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री शनिवार को अंबाला जिला के नारायणगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का अवलोकन एवं निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ नई योजना है। इसके तहत समाज के पांच अनुभवी व्यक्तियों को हर सौ परिवारों के ऊपर सारथी लगाया जाएगा जोकि इन परिवारों के लिये सारथी बनकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगे और ये लोग यह देखरेख भी करेंगे कि यह परिवार काम कर रहे हैं या नहीं।
मुख्यमंत्री ने 15 लाभार्थियों को स्वरोजगार से संबंधित बैंक द्वारा उपलब्ध करवाए गये स्वीकृति पत्र व चेक भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि विभिन्न कामों में अनुभव रखने वाले लोग जैसे कारपेंटर, सुनार इत्यादि अनुभवी लोग आगे आएं और अपने जैसे लोगों को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। ऐसा करने पर सरकार उन्हें प्रमाण पत्र और पैसा भी देगी। इस योजना के तहत हरियाणा के 15 लाख परिवारों को 1 लाख 80 हजार की वार्षिक आमदनी से आगे बढ़ाने के लिये काम किया जाएगा। सरकार का मुख्य उद्देय बीपीएल की संख्या कम करके एपीएल की संख्या को बढ़ाना है।
इस योजना के तहत अभी तक 175 जगहों पर मेले लगे हैं। इनमें 90 हजार लोग आए। दूसरे चरण में ये मेले 17 मार्च तक लगेंगे। इन मेलों के 10 चरण होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *