हरियाणा में महिलाओं को मिलेगा सुषमा स्वराज राज्य पुरस्कार

0

चंडीगढ़, 08 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार महिला दिवस पर बजट पेश करते हुए स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम से पांच लाख रुपये का पुरस्कार शुरू करने का ऐलान किया है। मंगलवार को पेश किए गए बजट में महिला सशक्तिकरण को सबसे अहम स्थान दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने पांच लाख रुपये का सुषमा स्वराज पुरस्कार का ऐलान करते हुए कहा है कि यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धी हासिल की है। महिलाओं के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू करने का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय पांच लाख रुपये है, उन परिवारों की महिलाओं को तीन लाख रुपये तक के आसान ऋण प्रदान किए जाएंगे। इस कर्ज पर महिला विकास निगम के माध्यम से तीन वर्ष के लिए सात प्रतिशत तक की ब्याज सहायता दी जाएगी। बजट में कामकाजी महिलाओं के लिए पंचकूला, फरीदाबाद तथा गुरुग्राम से किफायती आवास योजना शुरू करने तथा पीपीपी मोड पर तीन महिला आश्रम खोलने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने बजट में भिवानी के कुडल एवं छापर तथा सोनीपत के गन्नौर में तीन नए सरकारी महिला कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दस हजार नए स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य रखा गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *