हरियाणा के पहले हाई-टेक स्ट्रीट जोन का नाम ‘मनोहर वेंडिग स्ट्रीट जोन’ होगा
— बनेगा भव्य स्वागत द्वार, होगी पार्किंग की व्यवस्था
यमुनानगर, 11 मार्च (हि.स.)। जगाधरी के सेक्टर 17 के पास बनाए जा रहे प्रदेश के पहले हाइटेक स्ट्रीट वेंडिंग जोन का नाम प्रदेश के सीएम मनोहर लाल के नाम पर ”मनोहर स्ट्रीट वेंडिंग जोन” होगा।
वेंडिंग जोन की एंट्री पर भव्य स्वागत द्वार बनाया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को वेंडिंग जोन का निरीक्षण करने के बाद मेयर मदन चौहान ने दी।
इससे पूर्व मेयर ने प्रवीण शर्मा, रानी कालड़ा व निगम अधिकारियों के साथ स्ट्रीट वेंडिंग जोन का दौरा किया। यहां जगाधरी एरिया के 2 सौ 94 स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी वालों) के लिए खड़े होने की व्यवस्था की गई है। मेयर चौहान ने निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द स्वागत द्वार और पार्किंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।मेयर चौहान ने कहा कि वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने से उनका रोजगार खराब नही होगा। दूसरी ओर,लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर क्वालिटी का जरूरत का सामान मिलेगा। रेहड़ी वालों को किसी दुकानदार को शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा और न ही यहां उन्हें कोई पुलिस कर्मी व निगम कर्मी परेशान करेगा। वेंडिंग जोन में सुंदर लाइटिंग, पार्किंग, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जा रही है।