हरक सिंह समर्थक संजय चोपड़ा ने छोड़ी भाजपा, फाड़े पार्टी के पोस्टर

0

हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद अब उनके समर्थकों भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। हरक के समर्थक और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा के पोस्टर फाड़कर अपना विरोध जताया।

सोमवार को मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष व हरक सिंह रावत के खास संजय चोपड़ा ने हरिद्वार कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। इस मौके पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता को त्यागते हुए भाजपा के पोस्टर फाड़ कर अपना विरोध जताया। चोपड़ा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से हरक सिंह रावत को पार्टी ने देर रात सोशल मीडिया की चर्चाओं पर बर्खास्त करने का फैसला लिया, वह निंदनीय है। भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चोपड़ा ने कहा कि पिछले पांच साल से रिक्त पड़ा मंडी समिति का पद भी भाजपा नहीं भर पाई लेकिन आचार संहिता लगने के बाद आनन-फानन में किसी को मंडी समिति का अध्यक्ष बना दिया है। इससे साफ साबित होता है कि भाजपा सरकार जो कि जीरो टॉलरेंस का दावा करती है, खुद भ्रष्टाचार में लीन है। संजय चोपड़ा ने कहा कि अब जो भी हरक सिंह रावत फैसला लेंगे, हम उनके साथ हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *