स्पेस एक्स का नया क्रू कैप्सूल पहुंचा अंतरिक्ष स्टेशन
केप कैनावरेल(अमेरिका) (हि.स.)। स्पेस एक्स का नया क्रू कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया है। इस ड्रैगन कैप्सूल को जब शनिवार को उसके पहली परीक्षण उड़ान पर भेजा गया तब उस पर कोई सवार नहीं था, उसमें बस डमी थीं।
ड्रैगन रविवार की सुबह आईएसएस पहुंचा और इसने एक ही दिन में मील का नया पत्थर स्थापित किया है। यदि यह छह दिनों का डेमो सफल हो जाता है तो स्पेस एक्स नासा के वाणिज्यिक क्रू प्रोग्राम के तहत इस साल गर्मी में दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जा सकता है।
ये दोनों अंतरिक्ष यात्री कैलिफोर्निया में स्पेस एक्स मिशन कंट्रोल में सारी गतिविधि को देख रहे थे। क्रू ड्रेगन आईएसएस के रोबोट हैंड की मदद के बिना ही स्वयं आईएसएस तक पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स का नया क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल शनिवार को ‘फाल्कन 9 रॉकेट’ के जरिए फ्लोरिडा से लॉन्च किया गया। इस पर रिप्ले नामक डमी बैठाया गया था। यह प्रक्षेपण पहले मानवयुक्त प्रायोगिक यान के लिए अभ्यास के तौर पर किया गया है।
यह एक निजी अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी है। रॉकेट केप कैनावेरल में कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया।