सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी ने बढ़ायी सक्रियतासोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी ने बढ़ायी सक्रियता

0

लखनऊ, 10 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के सोशल मीडिया पर सक्रिय चेहरों ने सक्रियता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी और अध्यक्ष मायावती के प्रचार प्रसार के लिए वालपेपर तैयार किये जा रहे है।
बहुजन समाज पार्टी के दिल्ली प्रभारी सुदेश आर्या के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक टीम सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई है। सुदेश आर्या ने बसपा के प्रचार-प्रसार के लिए एक तकनीकी स्वरुप तैयार किया है, इसमें सुंदर और आकर्षण वालपेपर बनाये जा रहे है। वालपेपर पर बसपा की ढेरों बातें लिखी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश में बसपा की सोशल मीडिया पर पहले के चुनावों में उतनी सक्रियता नहीं थी, जितनी इस बार 2022 विधानसभा चुनाव के लिए है। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुख्य धारा की पार्टी बसपा ने नौजवानों को सक्रिय किया है तो उनके माध्यम से ये सक्रियता सोशल मीडिया पर भी बढ़ी है।
बसपा के बदले स्वरुप में शीर्ष नेतृत्व का भी योगदान पर्याप्त है। बसपा का शीर्ष नेतृत्व सीधे तौर पर युवाओं से मिल रहा है। पहली बार है कि मीडिया से भी पर्याप्त बातचीत हो रही है और सोशल प्लेटफार्म पर कार्यरत एजेंसियों से वार्ता का क्रम आगे बढ़ा है।
बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने फेसबुक, ट्वीटर को प्रचार का बड़ा माध्यम माना है तो उनकी अपनी टीम भी सोशल मीडिया पर सक्रिय है। सोशल मीडिया पर सक्रिय टीम द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम, प्रेसवार्ता और बैठकों को लाइव प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के समस्त कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर जोड़ा रखा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *