सोमवार तक हम हिरासत में लिए सभी भारतीय छात्रों से मिल लेंगे: यूएस में भारतीय दूतावास

0

वाशिंगटन/नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। सोमवार तक अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास वहां गिरफ्तार किए सभी भारतीय छात्रों से मुलाकात कर लेगा। अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्ष सिंगला ने कहा कि हम वीजा घोटाले में गिरफ्तार किए सभी भारतीय छात्रों को लेकर चिंतित हैं। फॉर्मिंगटन विश्वविद्यालय मामले में इतने सारे भारतीय छात्रों की गिरफ्तारी चिंता का विषय है। हमारी कोशिश है कि गिरफ्तार सभी भारतीय छात्रों के हितों के रक्षा हो।
भारतीय राजदूत ने कहा कि गिरफ्तार छात्रों में से बहुत से छात्रों से हम अब तक मिल चुके हैं और शेष छात्रों से जल्दी ही मिल सकेंगे। हमारे अधिकारी अमेरिका के हर उस जेल में जा रहे हैं, जहां भारतीय छात्रों को गिरफ्तार कर रखा गया है। सोमवार तक हम गिरफ्तार किए सभी छात्रों से मुलाकात कर सकेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भरपूर प्रयास कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सरकार की कुछ जांच एजेंसियों ने एक फर्जी यूनिवसिर्टी के जरिए अमेरिका का वीजा पाने वाले 130 छात्रों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके इस वीजा घोटाले में शामिल होने की आशंका है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *