सेना प्रमुख ने सीजफ़ायर बढ़ाने का दिया संकेत
जम्मू, 25 मई (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने शुक्रवार को संकेत दिया कि रमजान खत्म होने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम जारी रह सकता है। जनरल रावत ने पहलगाम में एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमने लोगों को शांति का वातावरण देने के लिए आतंकियों के खिलाफ अभियानों को स्थगित किया है। मेरा मानना है कि लोग इससे खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो आतंकियों के खिलाफ स्थगित किए गए अभियानों को जारी रखने पर विचार किया जा सकता है लेकिन अगर आतंकी गतिविधियां जारी रहीं तो हम ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हम सीमा पर शांति चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है और इससे जान माल को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसी परिस्थिति में हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ती है। अगर पाकिस्तान शांति चाहता है तो उसे पहल करनी होगी और उसे घुसपैठ को रोकना होगा।