सृजन घोटाला में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुमार बर्खास्त

0

पटना,31 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने 11 अरब रुपये से अधिक के सृजन घोटाला से संबंधित बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुमार को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। कोशी योजना,सहरसा के भू-अर्जन पदाधिकारी रहते कृष्ण कुमार ने सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भागलपुर में सक्रिय सृजन महिला विकास सहयोग समिति के लिए फर्जीवाड़ा एवं जालसाजी कर भू-अर्जन खाता से बड़ी रकम सृजन के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया था। सृजन विभिन्न विभागों एवं बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन अपने बैंक खाते में जमा करवा कर इससे कारोबार कर रही थी। बदले में अधिकारियों को बतौर कमीशन मोटी रकम मिलती थी।
सृजन घोटाला का पर्दाफाश होने पर सरकार ने कृष्ण कुमार को 22 दिसम्बर,2017 को निलंबित कर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में नियमित हाजिरी लगाने का आदेश दिया था। विभागीय कार्यवाही चलाकर बीपीएससी की अनुशंसा पर राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को देर शाम 2011 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारी कृष्ण कुमार को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। इस घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है। एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज कर सीबीआई ने लगभग दो दर्जन बैंक एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को जेल भेजा है। जांच में सहयोग नहीं देने के आरोप में दो दिन पहले बिहार प्रशासनिक सेवा की अधिकारी जयश्री ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। निगरानी जांच में जयश्री ठाकुर द्वारा सृजन के बैंक खाते में मोटी रकम जमा करने का खुलासा होने पर उन्हें निलंबित किया गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *