सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले की तैयारियां अंतिम दौर में

0

फरीदाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला की तैयारियां अंतिम दौर में है। मेले में दर्शकों को आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं | वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी भारी पुलिस बल की यहां तैनाती की गई है। मेले की शुरुआत एक फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस करेंगे जो मेला 17 फरवरी तक जारी रहेगा। इस बार मेले में थीम ‘स्टेट महाराष्ट्र’ है और महाराष्ट्र के सांस्कृतिक रंग बिखरेंगे तो परंपरागत खेती को दर्शाते हुए बैलगाड़ी का भी प्रदर्शन किया जाएगा। चंडीगढ़ की डेकोर आर्टिस्ट जैसमिन सिंह विशेष रूप से बैलगाड़ी और टेम्पो को ब्रुश और रंगों से सजाने आई हैं। खेती के परंपरागत संसाधनों को मेले में दर्शाया जाएगा। ऐसे ही महाराष्ट्र के अपना घर को भी यहां संवारने का काम चल रहा है। अपना घर में आर्टिस्ट अरुण गायकवाड़ दीवारों को आर्ट पेंटिंग से सजाने और और रंगोली बनाने में जुटे हैं। मेले में पार्टनर कंट्री थाईलैंड है।
बीन से मंत्रमुग्ध करेंगे रोहताश नाथ। गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकार्डस होल्डर रोहताश नाथ एंड बीन पार्टी के रोहताश इस बार भी मेले में अपनी बीन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। मोलड़बंद, बदरपुर, नई दिल्ली के रोहताश नाथ धर्मेद्र और हेमा मालिनी की फिल्म रजिया सुल्तान और आमिर खान, जूही चावला की तुम मेरे हो में भी अपनी बीन का जादू बिखेर चुके हैं। रोहताश कहते हैं कि अब वह असली सांप नहीं, लकड़ी या रबड़ के सांप के सामने बीन बजाते हैं। जब लोग उनकी बीन की धुनें सुनते हैं तो झूमने लगते हैं। उन्हें हर वर्ष मेले में बुलाया जाता है। मेले की चौपाल को कंदिल से सजाया जा रहा है। महाराष्ट्र के कलाकार मुख्य चौपाल को सजाने के लिए 50 कंदिल बना रहे हैं। चौपाल के आसपास महाराष्ट्र के रंग बिखरते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही मेले के सभी मुख्य द्वारों को संवारा जा रहा है। सरकारी स्कूलों के बच्चों का नि:शुल्क प्रवेश मेला का टिकट आम दिनों में 120 रुपये और शनिवार और रविवार को 180 रुपये रहेगा। पिछले वर्ष भी टिकट का यही शुल्क था। इनके अलावा सरकारी स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का शनिवार और रविवार छोड़ कर बाकी दिनों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। छात्र-छात्राओं को ग्रुप में आकर अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। ऐसे ही निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शनिवार और रविवार छोड़ कर अन्य दिनों में शुल्क पर 50 फीसद छूट दी जाएगी।
पुणे के शनिवार वाड़ा महल का होगा दीदार
33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में थीम स्टेट होने के कारण इस बार देश-विदेश के पर्यटक पुणे के शनिवारवाड़ा का भी दीदार कर पाएंगे। मेला परिसर में महाराष्ट्र के अपना घर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अपना घर के बाहर कुआं बनाया गया है तो भीतर पेशवाओं के रहन-सहन और परंपराओं को भी दर्शाया जाएगा। मराठा साम्राज्य को ऊंचाई पर ले जाने वाले बाजीराव ने 1746 ई. में एक महल का निर्माण करवाया था, जो शनिवार वाड़ा के नाम से जाना जाता है। यह महल पुणे में आज भी मौजूद है। वर्ष 1818 तक यह पेशवाओं के अधिकार में रहा। उस समय के परिवेश को अपना घर में अलग-अलग दिखाया जाएगा। आर्टिस्ट अरुण गायकवाड़ अपना घर को अलग व आकर्षक रूप देने में लगे हैं। अरुण गायकवाड़ ने बताया कि महाराष्ट्र के अपना घर में शिवा जी महाराज के जमाने के पुराने घर बनाए गए हैं। राजा-महाराजाओं के दौर में घर के आंगन में मिट्टी के चूल्हे हुआ करते थे। लकड़ी की संदूक भी बनाई जा रही है। उनका मकसद शनिवार वाड़ा का दीदार करा कर उस उस दौर के परिवेश का अहसास कराना है। मेले की मुख्य चौपाल के पास सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है। लकडिय़ों की पेटियों को पेंट करके सुंदर सेल्फी प्वाइंट बना है। इसके अलावा आओ सूरजकुंड चलें संदेश देता हुआ टेम्पो भी तैयार किया गया है। इनके अलावा चौपाल के पिछले हिस्से में शिवा जी के किले की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार बना दिया गया है।
पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। किसी भी अनहोनी या आतंकी हमले को रोकने के लिए मेले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। यह जानकारी बुधवार को जिला पुलिस कमिश्रर संजय कुमार ने मेले का दौरा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिले में अपराध पर अकुंश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ जारी है तथा पुलिस व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।
पुलिस कमिश्रर संजय कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर जारी है तथा पुलिस प्रशासन मेले के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मेले में किए जा रहे है, फिर चाहे मचानों की बात हो या अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। मेले में आने वाले लोगों को जाम से न जूझना पड़े इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। इसमें रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन का भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मेले में किसी तरह की अनहोनी या आतंकी हमले को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। चाहे लोगों की सुरक्षा हो या वीआईपी कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसे लेकर सभी विभागों के साथ संयुक्त बेठक भी की जा चुकी है। सूरजकुंड के सभी चौराहों पर पुलिस के जवान खड़़े होंगे और पूरी निगरानी रखेंगे ताकि सुरक्षा में कहीं से किसी भी प्रकार की कोई चूक न रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *