सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर
जम्मू, 24 जून (हि.स.)। कुलगाम जिले के कैमोह क्षेत्र के चेदार गांव में रविवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं, मुठभेड़ में बाधा डालने के लिए स्थानीय युवाओं ने मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर देश विरोधी नारे लगाना तथा सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-भीतर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक हिंसक झड़पें जारी थी…। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर चेदार गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना, पुलिस तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। इस दौरान दो से चार आतंकी चेदार गांव में स्थित एक घर में छीपे हुए थे। तलाशी अभियान के दौरान घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ भी शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों और आतंकिय़ों की मुठभेड़ के बाद कुलगाम जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।