सीपीएल प्लेयर ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने इरफान पठान
नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के प्लेयर ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
सीपीएल 2019 के लिए 22 मई को लंदन में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। साथ ही साथ अगर अभी किसी टीम को किसी खिलाड़ी को रिटेन करना है तो वो कर सकती हैं। अगर पठान को सीपीएल खेलने का मौका मिलता है तो वह भारत की ओर से सीपीएल में जाने वाले इस साल के पहले खिलाड़ी होंगे।
सीपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने उन खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार की है, जिन्हें प्लेयर ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। सीपीएल नीलामी में वेस्टइंडीज और 20 देशों के 536 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनके लिए छह सीपीएल टीमें बोली लगाएंगी।
सीपीएल टूर्नामेंट के संचालन निदेशक माइकल हॉल ने एक बयान में कहा कि इतने सारे खिलाड़ी हमारे ड्राफ्ट के लिए पंजीकृत हैं,जो हमारे लीग के कद को दर्शाती हैं। कैरेबियन में क्रिकेट खेलना एक ऐसी चीज है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी तत्पर रहते हैं और सीपीएल क्रिकेट के उच्च स्तर को दर्शाती हैं। इस साल सीपीएल का आयोजन चार सितम्बर से 12 अक्टूबर तक होगा।