साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के साहित्यकारों का होगा जमावड़ा
लखनऊ, 23 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय साहित्य परिषद का 16 वां राष्ट्रीय अधिवेशन हरदोई के अल्लीपुर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में 25 दिसम्बर को शुरू होगा। इस अधिवेशन में भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 1000 साहित्यकार शामिल होंगे। अधिवेशन का उद्घाटन 25 दिसम्बर को होगा। वहीं समापन 26 दिसम्बर को होगा।
इस अधिवेशन में लेह लद्दाख से तमिलनाडु तट तथा गुजरात से आसाम तक लगभग सभी प्रदेशों के वरिष्ठ साहित्यकार व प्रतिनिधि आयेंगे। इस बार राष्ट्रीय अधिवेशन का विषय “साहित्य का प्रदेश” है ।
वहीं अखिल भारतीय साहित्य परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 24 दिसम्बर को होगी। राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी अधिवेशन स्थल पर पहुुंच चुके हैं।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डाॅ. पवन पुत्र बादल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उत्तर प्रदेश और विशेषकर यह हरदोई की धरती का सौभाग्य है कि एक साथ इतनी अधिक संख्या में साहित्यकार यहां पर आ रहे हैं।
वहीं अधिवेशन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिवेशन की तैयारी हेतु विद्यालय परिवार के शिक्षकों तथा बच्चों द्वारा ग्रामीण वातावरण में ग्रामीण परिसर का निर्माण किया जा रहा है।