सांसद जयंत सिन्हा को व्यापारियों ने लताड़ा, भाजपा ने चेंबर पर लगाया कांग्रेसी करण का ठप्पा
रामगढ़, 20 दिसंबर (हि.स.)। हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में व्यापारियों के द्वारा जमकर अपमानित किया गया। यह वायरल वीडियो देखकर भाजपाई भी उबल पड़े हैं। सोमवार को भाजपा के वरीय नेता प्रकाश मिश्रा और सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने चेंबर पर कांग्रेसी करण का ठप्पा लगा दिया। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपाइयों ने कहा कि रामगढ़ चेंबर भवन ने रविवार की रात वह घटना हुई जो इतिहास में कभी नहीं हुआ था। वहां पर एक सुनियोजित साजिश के तहत कांग्रेस की गोद में बैठे व्यापारियों ने सांसद को बुलाया और उन्हें अपमानित किया। इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
प्रकाश मिश्रा ने कहा कि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों का एक बड़ा संगठन है। लेकिन अब उसका राजनीतिकरण हो गया है। रामगढ़ जिले में पिछले 1 महीने से राजधानी एक्सप्रेस और चोपन एक्सप्रेस के रूट बदलने को लेकर आंदोलन चल रहा है। इस दौरान व्यापारी भी आम जनों के सहयोग से बिजली कटौती के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर रामगढ़ जिला बंद करने का भी कार्यक्रम किया गया।
इन सभी मुद्दों पर सांसद जयंत सिन्हा से भी चेंबर के पदाधिकारियों ने बात की थी। रविवार की शाम जब सांसद जयंत सिन्हा चैंबर भवन पहुंचे तो वहां चेंबर के पदाधिकारियों ने ना तो उनका औपचारिक स्वागत किया और ना ही प्रोटोकॉल का ध्यान रखा। वहां चेंबर के कुछ पदाधिकारी रेल का रूट परिवर्तन और बिजली कटौती को लेकर सांसद पर ही दोषारोपण कर रहे थे। लगातार पांच लोगों ने जब एक ही बात रखी तो सांसद ने चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी से माइक लेकर यह कहा कि अगर कोई दूसरा मुद्दा भी है तो उसे रखा जाए। उन्होंने यह बात काफी शालीनता से कही थी। लेकिन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष उबल पड़े और उन्होंने बड़े ही तेज आवाज में सांसद पर माइक छीनने का आरोप लगाया।
बरकाकाना रूट पर नहीं चली राजधानी, तो पूरा दोष मेरा जयंत सिन्हा
सांसद ने यह कहा कि जहां तक ट्रेन रूट परिवर्तन का मामला है अगर वह जल्द ही हल नहीं होता है तो उसका पूरा दोष उनके ऊपर जाएगा। इस मुद्दे पर रेल मंत्री से भी उनकी वार्ता हुई है। लेकिन जहां तक बात बिजली कटौती की है तो यह पूरा मामला राज्य सरकार से जुड़ा हुआ है। सांसद ने यहां तक कहा कि 3 माह के अंदर हजारीबाग कोडरमा रांची रेल लाइन भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद इस रूट पर तीन-तीन राजधानियां गुजरेगी।
सांसद को अपमानित करने की थी पूरी प्लानिंग : कुंटू बाबू
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार और कुंटू बाबू ने कहा कि चेंबर भवन में सांसद को अपमानित करने की पूरी प्लानिंग थी। जिस मुद्दे पर सांसद को घेरा जा रहा था, सांसद उस मुद्दे को लेकर पहले से ही काफी गंभीर हैं। उनके द्वारा अक्सर क्षेत्र की समस्याओं को संबंधित मंत्री और पदाधिकारियों के पास रखा जाता है। हजारीबाग सांसद की शैक्षणिक योग्यता ऐसी है कि वे व्यापार को भी बखूबी समझते हैं और व्यापारियों का कष्ट भी। उनके द्वारा अक्सर यह प्रयास किया जाता है कि व्यापारियों को कोई परेशानी ना हो। लेकिन वर्तमान परिवेश ऐसा हो गया है कि रामगढ़ चेंबर पूरी तरीके से कांग्रेस पार्टी की परछाई बन गया है। वहां के पदाधिकारी जिस तरीके से चिल्ला रहे थे, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।