सांसद जगदम्बिका पाल और शिव प्रताप शुक्ला समेत भाजपा के कई नेताओं ने किया मतदान
लखनऊ, 03 मार्च (हि.स.)। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। जगदंबिका पाल ने कहा, “आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने अपने परिवार के साथ गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में मतदान किया। मतदान करने के बाद पत्रकारों से शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में ‘300 की पार भाजपा सरकार।
बलिया से चुनाव लड़ रहे यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में वोट डालने के बाद कहा कि प्रदेश में भाजपा और योगी आदित्यनाथ की लहर है। हमें विश्वास है कि हम 350 से अधिक सीटें जीतेंगे।
उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फेफना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बलिया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि यहां पर जितना वोट सपा प्रत्याशी को मिलेगा उससे अधिक वोटों से यहां पर कमल खिलेगा।
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने परिवार के साथ वोट डाला। मतदान के बाद संजय निषाद ने कहा कि 2022 में भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी। प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है।