सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा लोकसभा में लगाने के लिए देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू
उदयपुर, 09 मार्च (हि.स.)। चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा लोकसभा में लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के बैनर तले बुधवार को उदयपुर के बोहरा गणेशजी मंदिर से देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान का आगाज हुआ। यह अभियान तब तक निरंतर रहेगा जब तक प्रतिमा लगाने का निर्णय नहीं हो जाता।
समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि समिति की ओर से 40 वर्ष से भारतीय नववर्ष समारोह मनाया जा रहा है। इस बार के आयोजनों का आरंभ बुधवार को हस्ताक्षर अभियान से किया गया है।
हस्ताक्षर अभियान के संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि महाराजा विक्रमादित्य की सिंहासनारूढ़ प्रतिमा के प्रारूप का भी बुधवार को विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने की। उन्होंने बताया कि विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत घोषित करने के लिये सभी सांसदों से सम्पर्क किया जा रहा है ताकि लोकसभा में प्रश्नकाल में इसे पुनः उठाया जाए। पूर्व में इसके लिए मेघनाद शाह के नेतृत्व में जिस कमेटी का गठन किया गया था उन्होंने विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत घोषित करने की अनुशंसा की थी, उस समय की सरकार ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। इसे पुनः स्मरण कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है।