सचिन ने इंडियन ओपन खिताब जीतने पर लक्ष्य सेन, सात्विक और चिराग को दी बधाई
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को इंडियन ओपन 2022 के पुरुष युगल फाइनल का खिताब जीतने पर बधाई दी है, साथ ही सचिन ने पुरुष एकल का खिताब जीतने पर लक्ष्य सेन को भी बधाई दी है।
भारतीय खिलाड़ियों की युगल और एकल दोनों जीत उच्च श्रेणी के विरोधियों के खिलाफ आईं और विशेष रूप से महत्वपूर्ण थीं।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, पुरुष एकल खिताब जीतने पर लक्ष्य सेन और युगल खिताब जीतने पर चिराग शेट्टी औऱ सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी को बधाई। इन्हीं से बनते हैं सपने! आप सभी ने देश को गौरवान्वित किया है!”
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने रविवार को 43 मिनट तक चले मैच में इंडोनेशिया की मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-16, 26-24 से हराकर खिताब जीता। वहीं, लक्ष्य सेन ने 54 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यू को 24-22, 21-17 से हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता था।