सऊदी अरब की राजकुमारी बासमाह बिंत और उनकी बेटी जेल से तीन साल बाद रिहा

0

जेल में पिछले तीन साल से बंद सऊदी अरब की राजकुमारी बासमाह बिंत सऊद बिन अब्दुलाअजीज अल सऊद (57) और उनकी बेटी को रिहा कर दिया गया है। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। राजकुमारी और उनकी बेटी को बिना किसी आरोप के पिछले 3 साल से जेल में बंद किया गया था। बासमाह बिंत सऊद मानवाधिकारों की प्रबल समर्थक हैं और शाही परिवार का हिस्सा हैं। वह मार्च 2019 से अपनी बेटी के साथ लापता हो गई थीं।

राजकुमारी के कानूनी सलाहकार हेनरी इस्ट्रामेंट ने शनिवार को कहा कि दोनों ही महिलाओं को कैद से रिहा कर दिया गया है। वे 06 जनवरी 2022 को अपने जेद्दा स्थित घर पहुंच गई हैं। राजकुमारी का स्वास्थ्य ठीक है। वह अपने बेटे साथ फिर से मिलकर बहुत खुश हैं।

सऊदी सरकार ने राजकुमारी को रिहा करने पर कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस केस के बारे में कोई बयान नहीं दिया। साल 2020 में राजकुमारी बासमाह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि मुझे रियाद में कैद करके रखा गया है। मैं बीमार हूं। राजकुमारी ने वर्तमान शासक और अपने भतीजे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से रिहा करने और चिकित्सा सहायता मुहैया कराने की अपील की थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *