शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 254 अंक फिसला
नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स.)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बीते दिनों की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 254 अंक की बढ़त के साथ 57,875 के स्तर पर और निफ्टी 76 अंक की उछाल के साथ 17,290 के स्तर पर खुला।
हालांकि, यह तेजी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 259.81 अंक यानी 0.45 फीसदी फिसलकर 57,361.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 93.70 अंक यानी 0.54 फीसदी गिरकर 17,119.90 के स्तर पर ट्रेंड हो रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 शेयर गिरावट में हैं, जबकि 25 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में एनपीटीसी, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी और नेस्ले शामिल हैं। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर बढ़त में और 12 शेयर गिरावट में हैं।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी लुढ़कर 57,621.19 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी फिसलकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ था।