दक्षिण दिनाजपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। जिले के फाटा नगर गांव में निजी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करने वाली शिक्षिका को बांधकर कर सड़क पर घसीटने वाले तृणमूल नेताओं की 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसे लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना शुक्रवार की है।
दरअसल जिले से एक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा जा सकता है कि लाल रंग का कपड़ा पहने एक महिला को कुछ लोग बांधकर सड़क पर घसीट रहे हैं। बाद में पता चला था कि वह महिला शिक्षिका है। उसकी पहचान स्मृतिकोना दास के तौर पर हुई है। महिला को बांधकर घसीटने वाली भीड़ का नेतृत्व तृणमूल पंचायत नेता अमल सरकार कर रहे थे। शिक्षिका की बड़ी बहन सोमा दास ने जब इसका विरोध किया तो उसे भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और उसके साथ मारपीट और गालीगलौच की गई। सब कुछ वीडियो में कैद हुआ है। स्मृतिकोना ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने ग्राम पंचायत अमल सरकार को नामजद किया है।
तृणमूल की जिला प्रमुख अर्पिता घोष ने पंचायत नेता अमल सरकार को निलंबित करने का आदेश दे दिया है हालांकि, सोमवार दोपहर तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।