शहीद पिंटू की विधवा जहां चाहें मिलेगी नौकरी: मुख्यमंत्री

0

बेगूसराय,07 मार्च(हि.स.)। जम्मू -कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद बेगूसराय के ध्यानचक बखरी निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह के परिजनों से मिलने यहां पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार हर तरह से इस परिवार के साथ है। विधवा अंजू सिंह को बिहार सरकार के संवर्ग में जहां चाहें नौकरी मिलेगी। पटना सचिवालय, मुजफ्फरपुर एवं बेगूसराय में इन्हें नियुक्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि परिवार की माली हालत दिख रही है। शहीद के चारों भाई समेत परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को परिवार वालों के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
पुलवामा हमला में शहीद भागलपुर निवासी रतन कुमार ठाकुर के परिजनों से मिलने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बखरी पहुंचे तथा वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच शहीद पिंटू कुमार सिंह के घर गये जहां शहीद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने शहीद की विधवा से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद की एकमात्र पुत्री आरोही उर्फ पीहू को दुलारा तथा परिजनों से घटनाक्रम तथा पारिवारिक हालत की जानकारी ली। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव आमीर सुबहानी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, डीआईजी मनु महाराज, एसपी अवकाश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, पूर्व विधान पार्षद रुदल राय, भोलाकांत झा एवं विकास कुशवाहा आदि भी मौजूद थे। सुरक्षा कड़ी रहने के कारण पत्रकारों को भी वहां पर जाने नहीं दिया गया।बड़ी संख्या में लोग घरों की छत पर चढ़ गए थे जिसके कारण घर से निकलते समय मुख्यमंत्री को देखने के लिए मची आपाधापी में एक मकान की छत की सीढ़ी की रेलिंग टूटने से तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में बखरी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया है। घायल बच्चों में स्व शंकर शर्मा का पुत्र ललन कुमार, भुवनेश्वर महतो का पुत्र सत्यम एवं नरेश शर्मा का सुजीत कुमार शामिल है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *