शरद पवार और राहुल गांधी दोनों भगोड़े, जनता सिखाये सबक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
भतीजे ने ही उड़ाया शरद पवार का विकेट, एनसीपी ने चलवाई थी किसानों पर गोलियां
मां, बहनों की इज्जत की सुरक्षा होती हो तो मैं शौचालय का चौकीदार हूँ और मुझे इसका गर्व है
राहुल गांधी नतीजों का रुख पहचानते हुए घबरा गए, अमेठी में असुरक्षा देख किया केरल का रुख
वर्धा, 01 अप्रैल (हि.स.)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्धा शहर में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और राहुल गांधी दोनों को निशाना बनाते हुए भगोड़ा करार दिया और जमकर हमला बोला | पवार के भतीजे अजित पवार ने ही एनसीपी पर कब्जा कर लिया है जिसके कारण शरद पवार खुद को चुनावी मैदान से बाहर कर लिया है | वहीँ राहुल गांधी चुनाव के नतीजों का रुख पहचानते हुए घबरा गए हैं और उन्हें भी अमेठी में असुरक्षा नजर आ रही है, इसलिए राहुल ने अब केरल का रुख कर लिया है। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, मजदूर और पिछड़े समाज की तरक्की के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध रही है। इसी के तहत गाँव की महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए गए हैं । अगर मेरी चौकीदारी से मां, बहनों की इज्जत की सुरक्षा होती हो तो मैं शौचालय का चौकीदार हूँ और मुझे इसका गर्व भी है। प्रधानमंत्री ने जनता से गुजारिश करते हुए कहा कि 11 अप्रैल को यहाँ होने वाली वोटिंग में मिलकर एनसीपी-कांग्रेस को सबक सिखायें और एक बार फिर केंद्र में मजबूत भाजपा सरकार बनाएं ।
वर्धा के बीजेपी उम्मीदवार रामदास तडस के प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में प्रधानमत्री मोदी ने कहा कि शरद पवार जनता की नब्ज पकड़ने वाले देश के चुनिंदा नेताओं में से एक हैं । कुछ माह पहले शरद पवार प्रधानमंत्री बनने के सपने संजो रहे थे। लेकिन देश वासियों का मूड देख कर पवार घबरा गए। उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर लिया है । यही हाल काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी है। अमेठी में उन्हें भी असुरक्षा नजर आ रही है, इसलिए वे केरल से भी लड़ रहे हैं ।
मराठी भाषा में अपना संबोधन शुरू करके प्रधानमंत्री ने वर्धा की जनता का अभिवादन किया। साथ ही वैज्ञानिकों को पीएसएलव्ही-45 की सफलता के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने बताया कि अब जब भी इसरो किसी सैटेलाइट की लाँचिंग करेगा तो उस अवसर पर सामान्य नागरिक भी अपने देश की सफलता को देखने के लिए मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद रैली में मौजूद लोगों ने 5 मिनट तक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। लोगों की नब्ज पकड़ने के बाद प्रधानमंत्री ने काँग्रेस-एनसीपी पर फिर जोरदार प्रहार किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीपी भी काँग्रेस की तरह एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। राजनीति के माहिर व बड़े खिलाड़ी के तौर पर जाने जाने वाले शरद पवार अपने ही कुनबे में घिर गए हैं । भतीजे अजित पवार ने अपने चाचा को ही हिट विकेट कर आउट कर दिया है। साथ ही बीते 10-15 सालों से जनता का दोहन करने वाली पार्टियों के बारे में चल रही हवा का रुख शरद पवार बखूबी पहचानते हैं । इसलिए उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। महाराष्ट्र की सत्ता में भागीदार रही काँग्रेस-एनसीपी दोनों पार्टियाँ कुंभकर्ण की तरह है और छह माह तक सोती-जागती रहती हैं । जागने के बाद सिंचाई, ऊर्जा, जमीन टेंडर, रास्ते आदि जो मिल जाता है, उसे निगल जाती हैं । भ्रष्टाचार की मलाई खाने के बाद ये पार्टियाँ फिर अगले 6 माह के लिए फिर से सो जाती हैं । प्रदेश की जनता अब इनके इस भ्रष्टाचारी भोजन-तंत्र से ऊब चुकी हैं । नतीजतन देश में फिर से एक बार जनता बीजेपी को कमान सौपने का निश्चय कर चुकी है।
एनसीपी ने चलवाई थी किसानों पर गोलियां
काँग्रेस-एनसीपी के शासनकाल में जब किसान पानी मांगने गए थे, तब अजित पवार ने क्या कहा था याद है ना? उन्होंने हमारे किसानों के लिए इतनी भद्दी बात कही थी कि मैं उसे इस मंच से दोहरा भी नहीं सकता हूँ । महाराष्ट्र के मावल में एनसीपी नेताओं ने किसानों पर गोलियां चलवाई थीं । उस वक्त महाराष्ट्र के किसान भूख, बेरोजगारी, कर्ज और महंगाई की मार झेल रहे थे । अपने आप को किसान कहने वाले शरद पवार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। पवार साहब 10 साल केंद्र में कृषि मंत्री रहे और उन्हीं के महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर होते रहे, लेकिन काँग्रेस-एनसीपी ने कभी किसानों की बदहाली की परवाह नहीं की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और जवानों की शहादत पर सवाल करने वाले देश के नेता पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय हो गए हैं । वोट बैंक की राजनीति के लिए मुंबई के आजाद मैदान पर इन लोगों ने हिंसा करने वालों को खुला छोड़ दिया था। अब इन लोगों को सबक सिखाने का मौका जनता के हाथ में है। उन्होंने जनता से गुजारिश करते हुए 11 अप्रैल को होने वाली वोटिंग में इन्हें सबक सिखाने की अपील की। इस रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, सांसद रामदास तडस, केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे तथा शिवसेना-बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे।
हिंदुओं को आतंकी कहने वाले भाग खड़े हुए
प्रधानमंत्री ने काँग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुशील कुमार शिंदे तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने हिंदुओं को आतंकी कहा था। हिंदु समाज अगर आतंकी होता तो अंग्रेज इतिहासकार अपने इतिहास में इसे जरूर दर्ज करते । काँग्रेस पार्टी की सरकारें तो अंग्रेजी हुकूमत से भी बदतर निकलीं । कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकी कह कर देश का अपमान किया है। अब जनता इन्हें सबक सिखाने के मूड में आ गई है। नामदारों को अब समझ में आ गया है कि उनके पाप का घड़ा बस फूटने वाला है। यही देख-समझ कर राहुल गांधी केरल भाग खड़े हुए हैं |
हां, मैं शौचालय का चौकीदार हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काँग्रेस के एक बड़े नेता ने प्रधानमंत्री को शौचालय का चौकीदार कहा है। काँग्रेस की भाषा पर प्रहार करते हुए मोदी ने बताया कि गांव, गरीब, मजदूर और पिछडे समाज की तरक्की के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध रही है। इसी के तहत गाँव की महिलाओं के लिए शौचालय बनवाए गए हैं । अगर मेरी चौकीदारी से मां, बहनों की इज्जत की सुरक्षा होती हो तो मैं शौचालय का चौकीदार हूं और मुझे इसका गर्व भी है।