व्हाट्सएप पर सर्विलांस अटैक

0

कैलिफोर्निया, 14 मई (हि.स.)। पूरे विश्व में आजकल मेसेजिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एप व्हाट्सएप ने एक चेतावनी जारी की है। इस चेतवानी में कहा गया है कि इस एप पर ‘सर्विलांस अटैक’ किया गया गया है।  इसके तहत कुछ चुनिंदा यूजर्स को निशाना बनाया है।

समाचार पत्र फााइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स से आग्रह किया है कि वेे अपने एप को अपडेट कर ले ताकि इस हमले की जद से दूर रह सकें। चिदित हो कि इस हमले का पता इस महीने की शुरुआत में ही लग गया था।

बताया जाता है कि है कि इस हैक करने वाले  सॉफ्टवेयर का निर्माण इजराइली सिक्योरिटी फर्म एनएसओ ने किया है। यह साफ्टवेयर वायस कॉलिंग इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को टार्गेट करता है। फोन न उठाने के बाद भी यह सॉफ्टवेयर उचयोगकर्ता के फोन में इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद आपके कॉल लॉग में यह कॉल नहीं दिखेगी।

उल्लेखनीय है कि बीबीसी ने सबसे पहले इस सर्विलांस अटैक का पता लगाया। यह स्पायवेयर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कब्जा कर लेता है और यूजर्स के डेटा में सेंध लगा देताा है। विदित हो कि इसके जरिए वकील, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता के फोन को निशाना बनाया जा सकता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *