वैक्सीनेशन कैंपः एसडीएम ने प्राइवेट स्कूलों का किया निरीक्षण

0

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स)। उपमंडलाधीश राजेश कुमार ने सोमवार को कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के तहत स्कूलों में लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंपों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने डीएवी पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अपेक्स पब्लिक स्कू व पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया और संचालकों को निर्देश दिए कि वे 9वीं से 12वीं तक के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं।

एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी में टीकाकरण ही बचाव है। इसलिए 15 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण अवश्य होना चाहिए। एसडीएम ने प्राइवेट स्कूलों से भी कहा है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि उनके स्कूल में 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाल को अपनाए। फेस मास्क लगाए रखे। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले, भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *