विपक्ष पिछड़े वर्गों की हितैषी नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार साजिश करता रहा है-सुशील मोदी
पटना,01 सितम्बर (हि.स.)।बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष पिछड़े वर्गों की हितैषी नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ लगातार साजिश करता रहा है।
उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि अब तक जनगणना में सिर्फ एससी-एसटी समुदाय के आंकड़े जुटाये जाते थे, लेकिन एनडीए सरकार ने 2021 की जनगणना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आंकड़े अलग से जुटाने का ऐतिहासिक फैसला किया है। इससे पहले सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक पारित कर चुकी है। ताजा आंकड़े मिलने से भविष्य की सरकारों को पिछड़े वर्गों के कल्याण की योजनाएँ लागू करने में मदद मिलेगी और इन वर्गों का विकास तेज होगा।
श्री मोदी ने कहा कि जीएसटी, कालेधन पर अंकुश और वित्तीय अनुशासन लागू करने से अप्रैल-जून की तिमाही में विकास दर 8.2 % पर पहुंची। उत्पादन, निर्माण, कृषि और वित्तीय क्षेत्र में तो विकास दर 13.5 % तक रही। निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था ढाई लाख करोड़ रूपये बढ़ी। भारत दुनिया की सबसे तेज विकास वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुआ।
विकास के ये आंकड़े रोजगार के अवसर बढ़ा रहे हैं।