विकल्प नहीं है इसलिए सत्ता में हैं भाजपा : ममता
कोलकाता, 08 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है और विपक्ष की एकजुटता का आह्वान भी किया है।
2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा है कि विकल्प नहीं होने की वजह से भाजपा केंद्र की सत्ता में है। हमें विकल्प बनकर खड़ा होना होगा। उन्होंने एक बार फिर सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की नसीहत देते हुए कहा कि देश में संवैधानिक शक्तियों को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह जरूरी है कि विपक्षी खेमा साथ आकर वैकल्पिक ताकत बने। नज़रुल मंच में पार्टी की सांगठनिक बैठक को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि जिस दिन विकल्प तैयार हो जाएगा उसी दिन भाजपा सत्ता से बाहर कर दी जाएगी।
पिछले महीने ही पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर पुनः निर्वाचित हुई बनर्जी ने मंगलवार को नई राज्य समिति का गठन किया है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर एक बार फिर जिम्मेदार विपक्ष बनाने की वकालत की।