विंग कमांडर अभिनंदन के बहादुरी कारनामे ने बदली यूनिट की पहचान

0

श्रीगंगानगर, 16 मई (हि.स.) । पाकिस्तान में घुसकर बहादुरी दिखाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी के कारनामे ने उनकी यूनिट की पहचान बदल दी है। 51वीं स्क्वॉड्रन में तैनात सभी बायसन जेट्स के पायलट जीसूट (यानी यूनिफार्म) पर ‘फाल्कन स्लेयर्स’ बैज लगा रहे हैं। अब इस यूनिट को फाल्कन स्लेयर्स के नाम से भी जाना जाएगा।
अभिनंदन को गत सप्ताह सूरतगढ़ एयर बेस स्टेशन पर नियुक्त किया गया है। इस बैज पर ‘फाल्कन स्लेयर्स’ लिखा है। इसमें भारतीय फाइट प्लेन पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराते हुए नजर आ रहा है। इसके अलावा अभिनंदन की यूनिट खुद को एमराम डॉजर यानी एमराम मिसाइलों को छलावा देने वाला भी बता रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मिग-21 में सवार अभिनंदन पर पाकिस्तानी विमान एफ-16 से चार-पांच एमराम मिसाइलें छोड़ी गयी थीं। मिग- 21 ने इस हमले को नाकाम कर दिया था। अभी तक मिग-21 बायसन फाइटर जेट वाली इस स्क्वॉड्रन को स्वार्ड आर्म के नाम से जाना जाता है।
गौरतलब है कि बालाकोट में भारत के एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को अपने एफ-16 फाल्कन, जेफ-17 और मिराज लड़ाकू विमानों से भारत की सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना के सुखोई, बायसन और मिराज लड़ाकू विमानों ने नाकाम कर दिया था। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था, लेकिन अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे और उनका मिग-21 क्रैश हो गया था। उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बंधक बना लिया था। भारत के भारी दबाव के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए युद्धकालीन वीरता पुरस्कार वीर चक्र की सिफारिश की है। वीर चक्र युद्ध के समय वीरता के लिए सेना में दिया जाने वाला परम वीर चक्र और महावीर चक्र के बाद तीसरा सर्वोच्च सम्मान है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *