वाराणसी शहर दक्षिणी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार को दिया धार
नीलकंठ तिवारी के साथ कार्यकर्ता गलियों में उतरे,घर- घर दस्तक
वाराणसी,8 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा सहित प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने सियासी पत्ते खोलना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 06 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा,कांग्रेस ने एक,सपा ने दो विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनते ही भाजपा के वर्तमान विधायकों ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है।
मंगलवार को शहर दक्षिणी के भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी सुबह से ही युवा कार्यकर्ताओं के साथ गलियों और सड़क पर उतर जनसम्पर्क में जुट गये। पार्टी के युवा विंग भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और विधानसभा प्रभारी प्रियांशु तिवारी और उनकी टीम डॉ अरुण चौबे,संदीप केशरी,आयुष चंद राजपूत,प्रांजल पांडेय,सचिन पांडेय,शानू अग्रवाल,विभूति मिश्र,मुनमुन गुप्ता,सावन गुप्ता,ऋषि केशरी के साथ क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों के गलियों में घर-घर दस्तक देने लगी।
चुनाव प्रचार में जुटे युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह देख उम्मीदवार डॉ नीलकंठ तिवारी भी कार्यकर्ताओं के साथ भारद्वाजी टोला,नया महादेव,प्रहलादघाट आदि इलाकों में चुनाव प्रचार में जुटे रहे। युवा नेता इंद्रेश कुमार सिंह, डॉ अरुण चौबे के साथ मोहल्लों में प्रचार के साथ युवा कार्यकर्ता सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ नीलकंठ तिवारी के चुनाव प्रचार अभियान को धार देते रहे। चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर केन्द्र और प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं और उससे लोगों के जीवन में आये बदलाव,वाराणसी में हुए विकास कार्यो को भी बताते रहे। चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ता पार्टी के संकल्प पत्र के बारे में भी लोगों को जानकारी देते रहे।