लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 66 प्रतिशत मतदान
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों और ओडिशा विधानसभा की सीटों पर मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। तीसरे चरण में अब तक 66 प्रतिशत मतदान की खबर है। पिछली बार इन सीटों के लिए कुल 69.3 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दिल्ली में उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि इस चरण में सबसे ज्यादा सीटों पर मतदान हुआ। कुल 117 सीटों में से एक अनंतनाग सीट भी शामिल थी जिसमें तीन चरणों में मतदान होना है। इस चरण के साथ ही 22 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा, जिसमें त्रिपुरा पूर्व की सीट भी शामिल है जहां कानून-व्यवस्था के चलते मतदान तीसरे चरण में स्थानांतरित कर दिया गया था।
सिन्हा ने बताया कि इस बार का चुनाव विशेष रूप से इस लिए महत्वपूर्ण है कि इस बार महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है। पहले चरण में 69.45 प्रतिशत, दूसरे चरण में 69.43 प्रतिशत और आज के तीसरे चरण में अब तक 66 प्रतिशत मतदान की खबर है। इस चरण में कुल 19 करोड़ मतदाता थे, जिन्होंने 1600 से ज्यादा उमों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट की छह विधानसभा क्षेत्रों में आज हुए मतदान का प्रतिशत 12.86 रहा, पिछली बार 2014 में यह आंकड़ा 39.17 प्रतिशत था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 78.97 प्रतिशत, बिहार में 60 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 62 प्रतिशत, ओडिशा में 64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 60.52 प्रतिशत, गुजरात में 59 प्रतिशत, गोवा में 70.90 प्रतिशत, केरल में 73.06 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 64.02 प्रतिशत (तीन चरणों में कुल 67.13 प्रतिशत), कर्नाटक में 60.42 प्रतिशत (दो चरणों में कुल प्रतिशत 64.87 प्रतिशत), त्रिपुरा ईस्ट में 79.64 प्रतिशत और असम में 79.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आयोग के अनुसार केरल में मतदान प्रक्रिया के दौरान 11 मौतें हुई हैं। चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में अब तक के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया गया। आज 0.57 प्रतिशत ईवीएम मशीन, 0.58 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और 2.24 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों को बदला गया है।
आयोग ने बताया कि अब तक आयोग की कार्रवाई में कुल 3126 करोड़ की जब्ती हो चुकी है। इसमें 731 करोड़ की नकद, 236 करोड़ की शराब, 1172 करोड़ के नशीले पदार्थ, 940 करोड़ के कीमती सामान शामिल है। आयोग ने अब तक कुल 159 पेड न्यूज संबंधित कार्रवाई की है। 2014 में यह आंकड़ा 1297 था। फेसबुक और ट्विटर से कुल 574 पोस्ट हटाई गई है। वहीं यूट्यूब से दो और व्हाट्सएप से तीन पोस्ट हटाए गए हैं।
इस चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों के साथ ही बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गोवा की सभी दो, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20 सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट(चरण में), महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की दस, पश्चिम बंगाल की पांच, असम की चार, दमन और दीव और त्रिपुरा की त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा सीट पर भी मतदान संपन्न कराया गया। इसके अलावा ओडिशा में लोकसभा की छह सीटों के साथ ही राज्य विधानसभा की 147 सीटों में से 42 पर भी तीसरे चरण में मतदान आज संपन्न हो गया।