लोकसभा चुनाव के लिए राहुल ने एंटनी, चिंदबरम और आनंद शर्मा को सौंपी मुख्य जिम्मेदारी

0

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर तीन महत्वपूर्ण समितियों में अध्यक्ष और संयोजक तय कर दिए हैं। इन समितियों के सदस्यों की पिछले महीने अगस्त में घोषणा की गई थी।
ये समितियां लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समन्वय, घोषणा पत्र और प्रचार से जुड़ी हैं। घोषणा पत्र से जुड़ी समिति में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को अध्यक्ष और राजीव गौड़ा को संयोजक बनाया गया है। एके एंटनी समन्वय समिति के अध्यक्ष और जयराम रमेश संयोजक होंगे। प्रचार समिति में आनंद शर्मा को अध्यक्ष और पवन खेड़ा को संयोजक नियुक्त किया गया है।
पिछले माह कांग्रेस ने 19 सदस्यों की घोषणापत्र समिति और 13 सदस्यों की प्रचार समिति बनाई थी। इनमें पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक गहलोत जैसे दिग्गज एवं वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया था। आज की इन घोषणाओं से स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस अगले चुनावों की तैयारी के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं पर भरोसा कर रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *