लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित रखने का दायित्व शिक्षण संस्थाओं का: रविन्द्र पुरी
हरिद्वार, 25 जनवरी (हि.स.)। एसएमजेएन कॉलेज में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ‘सशक्त लोकतंत्र, मजबूत गणतंत्र’ कार्यक्रम में स्वीप के अन्तर्गत युवा मतदाताओं की जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम का एक संक्षिप्त आयोजन कोविड 19 की एसओपी के तहत किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी द्वारा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलायी
कॉलेज के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने की परम्परा का उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थाओं से सम्भव है। निर्वाचन आयोग के चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के उद्देश्यों को युवा ही ऊर्जावान तरीकों से सक्रिय भागीदारी से आगे बढ़ा सकते हैं।
कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि एक जागरूक मतदाता के किये गये मतदान से सशक्त लोकतंत्र को मजबूत गणतंत्र बनाना सम्भव है। आदर्श मतदाता वही है जो राष्ट्रीय गौरव की इस परम्परा को जिम्मेदारी से निर्वहन करे। सभी निर्वाचनों की धुरी मतदाता ही होता है। एक जागरुक, परिपक्व एवं शिक्षित मतदाता ही एक स्वस्थ एवं समृद्ध लोकतंत्र की रचना करने में सक्षम है। डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से चुनाव में निष्पक्ष मतदान करने का आह्वान किया।
कॉलेज की छात्रा ब्रांड एम्बेसडर अनन्या भटनागर ने बताया कि महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है, जिनका कार्य कॉलेज में अन्य छात्र-छात्राओं को मजबूत लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और जागरूक मतदान के बारे में जानकारी देना है। कार्यक्रम को छात्रों तक रोचक और इनोवेटिव माध्यम से पहुंचाया गया। ‘सेल्फी प्वाइंट जोन’ बनाकर नवीन मतदाता छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेहा बत्रा, डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, दिव्यांश शर्मा, बीएलओ अनीता उनियाल, आस्था आनन्द सहित कॉलेज के ईएलसी छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।