लालू से राज्यसभा सांसद सहित तीन नेताओं ने की मुलाकात

0

रांची, 05 मार्च (हि.स.)। चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह, शिवहर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रहे सैयद फैसल अली और छपरा के रहने वाले राजद नेता रामबाबू सिंह ने मुलाकात की।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में सैयद फैसल अली ने कहा कि हमारे सुप्रीमो दांत दर्द से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अपने नेता का हालचाल जानने के लिए आया हूं। फैसल ने कहा कि लालू यादव का मार्गदर्शन मिला है। तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। आने वाले निकाय चुनाव में राजद 23 सीट और माले एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का संदेश लालू ने दिया है।
इसके अलावा लालू से मिलकर निकले राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह ने कहा कि बिहार में पार्टी को मजबूत बनाएंगे। आने वाले समय में फिर से राजद के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से बिहार को मजबूत बनाकर रोजगार का सृजन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जेल मैनुअल के अनुसार लालू से सप्ताह में एक दिन शनिवार को लालू से तीन लोग मिल सकते है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *