लालू के लाल ने पार्टी से परिवार तक छेड़ रखा है महाभारत
पटना, 3 अप्रैल (हि.स.)। बात—बात पर महाभारत की चर्चा करने वाले राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अपने परिवार से लेकर पार्टी तक में महाभारत छेड़ रखा है। इन दिनों तेजप्रताप के कारनामे से राजद और महागठबंधन के कई नेता नाराज तो चल ही रहे है साथ ही उनमें हड़कम भी है। हमेशा से कृष्ण भक्ती, बांसुरी और शंख बजाने में उलझे रहने वाले तेजप्रताप अब राजनीति में अपना दमखम दिखा रहे है। उनके इस तेवर से खुद उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रूष्ट है और तेजप्रताप से बात तक नहीं करना चाहते है।
वहीं महागठबंधन में शामिल घटक दल के नेता भी तेजप्रताप के रवैये से असंतोष महसूस करने लगे है। इसे लेकर नेताओं ने तेजस्वी को जल्द से जल्द तेजप्रताप को मनाने की बात कह दी है। दो दिन पूर्व से ही लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार को उतारने की मांग को लेकर जिद ठानकर बैठे तेजप्रताप को मनाने में उनकी मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव लगे है लेकिन तेजप्रताप उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं। दिन प्रतिदिन तेजप्रताप उग्र होते जा रहे है।
सोमवार को राजद से असंतुष्ट तेजप्रताप ने तो हद ही कर दी उन्होंने अलग लालू—राबड़ी मोर्चा खोल दिया लेकिन उन्होंने साफ—साफ कहा कि यह मोर्चा पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को उनका हक दिलाने के लिए मात्र है यह राजद से अलग नहीं है। इसके लिए वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव से समर्थन भी चाह रहे थे। लेकिन उनकी पार्टी और तेजस्वी के साथ बगावती तेवर से नाराज लालू ने उनसे बात नहीं करने की इच्छा जतायी है। लेकिन इससे तो साफ हो गया है कि कही न कही राजद में पारिवारिक कलह के साथ—साथ पार्टी में भी विवाद शुरू हो गया है जो लगातार बढ़ता जा रहा है। तेज प्रताप द्वारा लालू—राबड़ी मोर्चा खोलने के बाद भी उनकी मांगे नहीं माने जाने पर अब तेजप्रताप ने एक राजद नेता के खिलाफ हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। तेजप्रताप ने बताया कि उनके निजी सचिव सृजन स्वराज के मोबाइल पर हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को गोह का छात्र राजद अध्यक्ष बताया। इस संबंध में उन्होंने पटना के सचिवालय थाना में एफआइआर दर्ज करा दी है।
ऐसा माना जा रहा है कि तेजप्रताप के इस रवैये से एनडीए को इसका लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि वह नहीं मानें तो राजद उनपर बड़ी कार्रवाई भी कर सकता है। सूत्रों के अनुसार राजद का एक बड़ा खेमा तेजप्रताप से नाराज है और यह खेमा तेजप्रताप पर कार्रवाई करने का दबाव पार्टी के नेताओं पर बना रहा है। पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने तेजस्वी को जल्द से जल्द मामला सुलझाने को कहा है। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व भी तेजप्रताप से नाराज चल रहे है।
उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप ने पहले जहानाबाद व शिवहर सीटों से अपने उम्मीवारों की मांग की थी साथ ही सारण सीट से अपने ससुर चंद्रिका राय को टिकट देने का विरोध किया था। लेकिन तेज प्रताप की बात को नहीं मानते हुए जहानाबाद से दूसरे उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई। साथ ही सारण सीट चंद्रिका राय को ही दे दी गई। जबकि तेज प्रताप ने अपनी पत्नी व चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर किया है। इससे भड़के तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा बना जहानाबाद व शिवहर सहित चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा कर दी है । साथ ही अपनी मां से सारण सीट से चुनाव लड़ने की अपील की है । उन्होंने कहा कि अगर उनकी मां सारण से चुनाव नहीं लड़तीं हैं तो वे खुद चुनाव लड़ेंगे।
अब देखना है कि तेजप्रताप से उत्पन्न हुए पारिवारिक कलह और राजद में चल रहे घमासान को कैसे और कौन दूर करता है क्योंकि यहां बात राजद और महागठबंधन के घटक दलों के भविष्य की भी है।