लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला बनी सिंधु

0

No

बेंगलुरु, 23 फरवरी (हि.स.)। दिग्गज भारतीय बैडमिंटन महिला खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने एयरो इंडिया 2019 के चौथे दिन शनिवार को लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। उड़ान भरने के साथ ही सिंधु तेजस विमान में उड़ान भरने वाली भारत की पहली महिला सह-पायलट बन गई हैं। एयरो इंडिया का चौथा दिन महिला दिवस के तौर मनाया जा रहा है, इस कारण सिंधु को यह ऐतिहासिक मौका मिला।
तेजस में उड़ान भरने को ‘शानदार अनुभव’ बताते हुए सिंधु ने कहा कि यह वास्तव में उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से मेरे लिए एक शानदार अवसर था और मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं। कप्तान ने मुझे सभी स्टंट्स दिखाया।
विमान के बारे में बात करते हुए सिंधु ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि तेजस हमारे देश द्वारा विकसित किया गया एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है, तो निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि एक भारतीय होने के नाते मैंने इसमें उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि मुझे तेजस उड़ाने का मौका दिया गया। यह मेरे लिए बहुत अच्छा दिन है और मैं इसे जरूर याद रखूंगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *