रोडवेज कैंटीन पर पान मसला, गुटखा व आमलेट की बिक्री पर मुख्यालय सख्त, मांगा जवाब
मुरादाबाद 20 फरवरी (हि.स.)। रोडवेज बस स्टेशन पर बनी कैंटीन में पान मसाला व अंडे की बिक्री पर रोक है लेकिन कई कैंटीनों पर धड़ल्ले से पान मसला, गुटखा व आमलेट की बिक्री होती है। मुख्यालय पर पहुंच रही शिकायतों पर एमडी ने सभी आरएम व एआरएम से संचालित कैंटीनों के फोटोग्राफ और रिपोर्ट भेजने को कहा है। मुख्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अगर किसी कैंटीन पर शर्तों से इतर सामान की बिक्री होती मिली तो कैंटीन संचालक संग डिपो एआरएम पर भी कार्रवाई होगी।
मुरादाबाद रीजन के तमाम डिपो पर कैंटीन संचालित हो रही है। कैंटीन पर पान मसाला, सिगरेट, अंडे की बिक्री पर रोक है। बावजूद इसके रीजन के कई डिपो में अफसरों व स्टाफ की शह पर प्रतिबंधित सामान धड़ल्ले से बिक रहे हैं। कुछ लोगों ने मुख्यालय इसकी शिकायत की जिसमें बताया गया कि मुरादाबाद बस स्टेशन से संग कई कैंटीन पर शाम होते ही अंडे की क्रेट सज जाती हैए वहीं पैक्ड आइटम की आड़ में पान मसाले व गुटखे की खूब बिक्री होती है। शिकायतों पर प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने सभी डिपो एआरएम से अपने डिपो पर संचालित कैंटीन पर बिक रहे प्रोडक्ट संग फोटो व रिपोर्ट ईमेल पर भेजने को कहा है। पहली बार कमी पर स्पष्टीकरण, इसके बाद नोटिस और तीसरी बार कमी पर डिपो एआरएम पर भी कार्रवाई हो सकती है। मुरादाबाद डिपो एआरएम सोमपाल सिंह ने कहा कि कैंटीन पर पान मसाला व अंडे की ब्रिकी प्रतिबंधित है लेकिन अगर कोई चोरी छिपे बेच रहा है तो उसको बंद करवाया जाएगा।