राष्ट्रीय स्तर की चित्रांकन प्रतियोगिता में रितुपर्ण ने अपना नाम किया रोशन

0

गुवाहाटी, 30 दिसम्बर (हि.स.)। गुवाहाटी के खानापारा केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं के छात्र रितुपर्ण राय चित्रांकन कर अपना और अपने परिवार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

शक्ति मंत्रालय की ओर से हाल ही में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चित्रांकन प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए रितुपर्ण विजयी हुआ है। 2019 में भी रितुपर्ण ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया था। असम सरकार द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न विषयों पर रचना, प्रतियोगिता में भाग लेते हुए रितुपर्ण अब तक कई मेडल अपने नाम कर चुका है। रितुपर्ण असम सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से लगभग 50 मेडल प्राप्त कर चुका है।

रितुपर्ण को जिस तरह से चित्रांकन में महारत हासिल है उसी तरह से वह तबला भी काफी सुंदर तरीके से बजाता है। साथ ही वह कराटे का भी अच्छा खिलाड़ी है। ममता राय और रंजन राय का एकमात्र संतान रितुपर्ण के माता-पिता भी चाहते हैं कि वह राज्य, राष्ट्रीय स्तर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपना, अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन करे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *