राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई
नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी देशवासियों और वैश्विक बौद्ध समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध के शांति, अहिंसा और करुणा के संदेश का महत्व वर्तमान समय में और भी बढ़ गया है। आइए, उनकी शिक्षाओं पर चलकर हम दुनिया भर में परस्पर भाईचारा बढ़ाएं।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन का अनुकरण करें। उनके द्वारा दिखाए अष्टांग मार्ग का पालन कर हम जीवन और समुदाय के संघर्षों से मुक्ति पा सकते हैं। उनका दिखाया मध्यमार्ग समाज में व्याप्त कट्टरता का निवारण कर सकता है। शाक्य मुनि के चरणों में मेरा सादर वंदन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा और शांति के दूत भगवान बुद्ध के महान संदेश देशवासियों को सदा प्रेरित करते रहेंगे।